नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन खत्म होते ही कई कंपनियों ने अपने दामों में बढ़होतरी कर दी है। जिसके बाद से अब ग्राहको को एक और झटका लगा है। इसी क्रम में यामाहा ने अभी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए मोटरसाइकिल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल YZF-R15 V3.0 की कीमत को अचानक बढ़ा दिया है. जानकारी के अनुसार अब YZF-R15 V3.0 दो हजार रुपये महंगी मिलेगी।
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था। जब से कंपनी ने इस बाईक को लॉन्च किया है तब से उसके बाद से ही इसकी कीमतों में कोई बढ़ाेतरी नहीं की गई थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि YZF-R15 V3.0 की कीमतों को बढ़ाया गया हो. हालांकि कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी दूसरी मोटरसाइकिलों की कीमत में जरूर इजाफा किया था लेकिन उस समय भी इस मोटरसाइकिल की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया था।