नई दिल्ली: साल 2020 में नजर आई वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में हर्षद मेहता की पत्नी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस अंजली बरोट ने शादी कर ली है। जी हाँ, वह शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अंजली ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा संग शादी की है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
वैसे अब अंजली ने कई शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इन तस्वीरों में वह बड़ी आकर्षक दिख रहीं हैं। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में अंजली ने लाइट रेड कलर का लहंगा पहना है और वह बड़ी प्यारी नजर आ रहीं हैं।
अंजली ने 16 फरवरी 2021 को अपने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ शादी रचाई है। वैसे अंजली ने अपनी इन शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी का दिल जीत लिया हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर अंजली ने कैप्शन में लिखा है, ‘जीवनभर के लिए चाय पार्टनर। मैं तुमसे प्यार करती हूं गौरव अरोड़ा।’ वैसे अब तक अंजलि ने शादी के अन्य कई कार्यक्रमों की तस्वीरें भी शेयर की हैं जो आकर्षक हैं।
शादी से पहले अंजली ने मेहंदी की रस्म की तस्वीरें भी शेयर की थीं जो बड़ी आकर्षक दिखाई दे रहीं हैं। इस दौरान अंजली ने परिवार वालों के साथ कई पोज दिए हैं। वैसे मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए अंजली ने कैप्शन में लिखा, ‘अलेक्सा मेहंदी लगाके रखना गाना चलाओ।’
काम के बारे में बात करें तो अंजली ने स्कैम 1992 में हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी की बीवी ज्योति मेहता का रोल किया था। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है। अब वह अन्य भी कई सीरीज में दिखने वाली हैं।