Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Agneepath Scheme: क्या 4 साल के बाद अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? अपनी सरकार से पूछे वरुण गांधी

Agneepath Scheme: क्या 4 साल के बाद अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? अपनी सरकार से पूछे वरुण गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: भाजपा सासंद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पा​र्टी लाइन से हटकर सरकार पर हमलावर हैं। वो लगातार पार्टी पर ​तीखे हमले बोल रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर मुखर होकर वो आवाज उठा रहे हैं। अग्निपथ योजना को लेकर भी वो अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। एक के बाद एक सवाल वो अपनी सरकार से कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक बार फिर अपनी सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- हादसा:ईट भठ्ठे की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की दबकर मौत, दो घायल:सभी आए थे झांरखंड से,Video

साथ ही पूछा है कि, क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? दरअसल, अग्निपथ योजना को लेकर वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। आज फिर उन्होंने अपनी सरकार पर निशाना साधा है। वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जब एक नौजवान का सपना मरता है, तो पूरे देश का सपना मरता है। क्या 4 साल के पश्चात अग्निवीरों का सम्मानजनक पूनर्वास होगा? मेरा मानना है कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज न सुनी जाए, तब तक कोई भी कानून का निर्माण न हो।’

इसके साथ ही उन्होंने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें वो कह रहे हैं कि अग्निपथ योजना को लेकर युवा हमें सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं और अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही कहा कि हमारे देश में एक करोड़ से ज्यादा रिक्त पद खाली है। केवल जो पेपर की फीस होती है उससे सरकार 13 सौ करोड़ रुपये सलाना कमाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये जो एक करोड़ पद खाली हैं इस पर भर्ती की जाए।

 

 

पढ़ें :- Bahraich News : नहर में नहाते समय चार बच्चे डूबे, तीन के शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

 

Advertisement