Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, संसद को भी विश्वास में ले

Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना पर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, संसद को भी विश्वास में ले

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agnipath Scheme Protest : बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि देश भर में युवाओं के विरोध जारी है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्निपथ मामले में केंद्र को संसद को विश्वास में भी लेना चाहिए।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, राजबब्बर को यहां से बनाया प्रत्याशी

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश की विशाल आबादी में से खासकर युवा वर्ग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, तनाव आदि के अग्निपथ पर हर दिन बिना थके-हारे जीवन संघर्ष को मजबूर हैं, उन्हें केन्द्र की अल्पावधि ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती स्कीम ने काफी निराश व हताश किया है।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं

केन्द्र द्वारा रेलवे, सेना व अर्द्धसैनिक बल आदि में भर्ती की संख्या व संभावना को अति-सीमित करने का ही परिणाम है कि खासकर ग्रामीण परिवेश के हिम्मतवर नौजवान काफी असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं तथा भविष्य को अंधकार में पाकर उनका आक्रोश उबाल पर है, जिसे सही से संभालना जरूरी।

केन्द्र से पुनः अनुरोध है कि देश के भविष्य इन पीड़ित नौजवानों के दर्द व इनके भविष्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करे तथा देश की सुरक्षा से सम्बंधित ऐसे अहम मामलों में संसद को विश्वास में जरूर ले। नौजवानों से भी अपील है कि वे संयम जरूर बरतें।

पढ़ें :- खजुराहो, सूरत और इंदौर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ कैसे हुआ खेल? विपक्ष का आरोप-लोकतंत्र को खतरा
Advertisement