Agra News: आगरा पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सात विदेशी युवतियां को पकड़ा हो जो टूरिस्ट वीजा पर आगरा लाईं गईं थीं। इनके साथ आठ युवकों को भी पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाना ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर एक स्पा सेंट में छापेमारी की थी, जिसके बाद ये खुलासा हुआ।
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अरीबा के बेसमेंट में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस ने छापेमारी के बाद सात विदेशी युवतियों के अलावा आठ युवकों को भी दबोचा है।
बताया जा रहा है कि, आरोपियों में चार ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि युवतियों में तीन थाईलैंड, एक मिजोरम, एक असम और दो म्यांमर की रहने वाली हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं।