Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पांच कारों में टक्कर मारते हुए कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
बताया जा रहा है कि, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है, जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। ये हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ।
कहा जा रहा है कि, शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने ट्रक में टक्कर मारी है। सिंघाना से सिंकदरा तक एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया। हालांकि, लोगों की सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी। जब तक पुलिस उसे रोकती तब तक उसने लोगों की जान ले ली।