Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, ओवैसी ने किया ऐलान

यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम, ओवैसी ने किया ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि, हम ओम प्रकाश राजभर के ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं, हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि, यूपी चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं, हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि, शनिवार को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन करेंगी। हालांकि, बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

 

Advertisement