लखनऊ। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) की उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बनकर प्रदेश के लाल वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Air Force Group Captain Shubhanshu Shukla) ने इतिहास रच दिया।
पढ़ें :- बच्चों में संस्कार डालना अभिभावक का काम, उसके बाद स्कूल में गुरु उन्हें तराशते हैं : स्वाती सिंह
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री (Uttar Pradesh Congress Committee President Ajay Rai, former minister) आज उनके आवास पहुंचे। उन्होंने उनके माता-पिता को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि आज देश और प्रदेश को उनके बेटे पर गर्व है, उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ मौजूदा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देंगी।
इस अवसर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Uttar Pradesh Congress Committee President Ajay Rai) के साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, आर्यन मिश्रा, अब्दुल्ला शेर खान, राजेंद्र पांडेय मुख्य रूप से मौजूद रहे।