Airbag Motorcycle Honda Goldwing 2024 : तेज रफ्तार वाली मोटरसाइकिल में सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध हो जाए तो रफतार दीवानों को मजा ही जा जाए। अभी तक सिर्फ चार पहिया वाहनों में ही सेफ्टी फीचर्स के नाम पर कंपनियां एयरबैग की सुविधा देती है। ऐसे में होंडा ऐसी कंपनी है जो एयरबैग वाली बाइक बेचती है। Honda Goldwing 2024 ऐसी बाइक है, जो एयरबैग के साथ आती है। खास बात ये है कि ये कि मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में भी खरीद के लिए उपलब्ध है। इसे आप कंपनी की बेंगलुरू, कोच्चि, मुंबई, इंदौर, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद स्थित होंडा की एक्सक्लूसिव बिगनिंग टॉप लाइन डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इसकी ऑन-रोड कीमत भारत में लगभग 50 लाख रुपये के आसपास है। ये देश की पहली मोटरसाइकल है जो एयरबैग सेफ्टी के साथ आती है।
पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?
इंजन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में 1833सीसी, लिक्विड कूल्ड, 24 वॉल्व फ्लैट, 6-सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया गया है, जो 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ 7-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
होंडा गोल्डविंग टूर में आगे की तरफ सिंगल एयरबैग दिया गया है, जो एक्सीडेंट या टक्कर की स्थिति में खुल जाएगा और इससे ड्राइवर की जान बच सकेगी। इसके अलावा बाइक क्रूज कंट्रोल, HSTC (होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल), 21 लीटर के फ्यूल टैंक और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ आती है।