नई दिल्ली। दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबरें सामने आने से हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं। इस वजह से भारत समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटरों में अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद दुनिया भर की सभी एयरलाइंस की उड़ानें अगले आदेश तक रोक दी गई हैं। इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
विश्वभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स को 19 जुलाई को बड़े पैमाने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स को उनके कंप्यूटरों पर विंडोज का सिग्नेचर “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” (BSOD) एरर देखने को मिला। यह समस्या दुनियाभर में देखी गई और इसने कई उद्योगों को प्रभावित किया, जिसमें हवाई अड्डे, टेलीविजन न्यूज स्टेशन और वित्तीय संस्थान शामिल हैं।