Airtel Tariff Hike: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब एयरटेल (Airtel) ने भी अपने टॉप-अप प्लान कीमतें बढ़ा दीं हैं। कंपनी ने टैरिफ में 10 से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड के टैरिफ में की गई है। जिसका सीधा असर अब यूजर्स की जेब पर पड़ने वाला है।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
एयरटेल (Airtel) के नए प्लान के अनुसार, अब 179 रुपये वाला अनलिमिटेड वॉइस प्लान (Unlimited Voice Plan) अब 199 रुपए में मिलेगा। प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी हुई है. पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है। 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में मिलेगा। कंपनी के नए प्लान की दरें 3 जुलाई से लागू होंगीं।
बता दें कि गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने भी रीचार्ज प्लांस महंगे किए थे। कंपनी ने बताया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होंगे। जियो के नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। वहीं, अब जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) के भी टॉप-अप प्लान महंगे होने की संभावना जतायी जा रही है।
एयरटेल के नए प्रीपेड और डाटा प्लान
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
एयरटेल के नए पोस्टपेड प्लान
जियो के नए प्लान्स