Airtel Tariff Hike and Removed Data Benefits: देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने दो रिचार्ज प्लान से डेटा बेनिफिट को हटा दिया है। यानी ये प्लान महंगे हो गए हैं। एयरटेल ने जिन दो प्लान्स से इंटरनेट बेनिफिट को हटाया है। उनकी कीमत 509 रुपये और 1999 रुपये है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
Airtel का 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: ये 509 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी ऑफर की जाती है। इसमें Unlimited Calling का फायदा और 100 SMS डेली मिलेगा। इस प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी। बता दें कि पहले 509 रुपये वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ आपको 6GB डेटा भी मिलता था।
Airtel का 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: ये 1999 रुपये वाले प्लान की कुल वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में अब सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के बेनीफिट दिए मिलेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को प्लान में अपोलो 24|7 का सब्सक्रिप्शन और फ्री हेल्लो ट्यून मिल जाएगी। बता दें कि इस प्लान में पहले कुल 24GB डेटा दिया जाता था। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS भी मिलते थे। ये उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो कम कीमत में कोई अच्छा प्लान सर्च कर रहे थे।