Akasa Air crew members dress : राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala ) की Akasa Air जुलाई के अंत से Commercial operation शुरू करने वाली है। Akasa Air ने सोमवार को अपने क्रू के यूनिफॉर्म से संबंधित एक फोटो पोस्ट की है। एयरलाइन के क्रू मेंबर्स को ऑरेंज एवं ब्लैक कलर का यूनिफॉर्म पहन कर सेवाएं देगे। यह यूनिफॉर्म यूथफुल और कंटेंपरेरी डिजाइन से लैस है। इसका रंग ऐसा है जिससे crew members के वार्म, फ्रेंडली और happy personality की फीलिंग आती है।
पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
एयरलाइन ने कहा है कि आकासा एयर पहली इंडियन एयरलाइन है जिसने क्रू मेंबर के लिए कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि ग्रुप मेंबर के यूनिफॉर्म को डिजाइन करते वक्त सुंदरता के साथ सहूलियत का भी ध्यान रखा गया है।
#AkasaCrewLook | Comfortable, Eco-Friendly & Fun.
Presenting the all-new Akasa Air crew uniforms designed to keep our organisation’s core value of putting the comfort of our employees and the environment first. Read More: https://t.co/aAmFbywJIa pic.twitter.com/T9jmztMNb7— Akasa Air (@AkasaAir) July 4, 2022
पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास
Akasa Air को 21 जून को पहले बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट की डिलीवरी मिली थी। Akasa Air के विमान जुलाई के अंत तक उड़ान भर सकते हैं।