पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को शायद इटावा लायन सफ़ारी (Etawah Lion Safari) का ये सच्चा परंतु भूखा शेर इसलिए ग़ुस्से में है, क्योंकि भाजपा सरकार ने न तो उसके भोजन व रख रखाव के लिए सही बजट दिया और न ही जोड़-तोड़ कर बनाये गये उसके ‘मेक इन इंडिया’ के लौह-प्रतीक को मान देते हुए पिछले 10 साल में कोई मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट यूपी में लगाई।
शायद इटावा लायन सफ़ारी का ये सच्चा परंतु भूखा शेर इसलिए ग़ुस्से में है क्योंकि भाजपा सरकार ने न तो उसके भोजन व रखरखाव के लिए सही बजट दिया और न ही जोड़तोड़ कर बनाये गये उसके ‘मेक इन इंडिया’ के लौह-प्रतीक को मान देते हुए पिछले 10 साल में कोई मैन्यूफ़ैक्चरिंग यूनिट यूपी में लगाई। pic.twitter.com/yQEyiBEs3S
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से की अपील, कहा-इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए 20 नवंबर को ज़रूर करें मतदान
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।
भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।
भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।