Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Elections Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Elections Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

By Abhimanyu 
Updated Date

Lok Sabha Elections Nomination : लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), कन्नौज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जिसके लिए अखिलेश यादव ने गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कन्नौज सीट पर मतदान होगा। इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

दरअसल, साल 1999 से 2019 तक कन्नौज सीट पर मुलायम परिवार का ही कब्जा रहा है। साल 1999 में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव कन्नौज की सीट से चुनाव लड़़े थे।  मुलायम सिंह के बाद एक उपचुनाव और दो लोकसभा चुनाव में इस सीट से 3 बार अखिलेश यादव ने फतह हासिल की। साल 2014 में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से चुनाव लड़ीं और उन्होंने जीत भी दर्ज की, लेकिन 2019 में सुब्रत पाठक ने डिंपल को हराकर समाजवादी पार्टी के इस गढ़ में सेंध लगा दी। वहीं, इस बार अखिलेश यादव का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) से होगा। भाजपा सांसद पाठक ने भी गुरुवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया है।

Advertisement