गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी के घर पहुंच हैं। इस दौरान वो परिजनों से मुलाकात कर मुख्तार अंसारी की मौत पर शोक जतायेंगे। वहीं, अखिलेश यादव के पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में वहां पर लोग पहुंचे गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
ससे पहले मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं, परिजनों ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि, मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद था, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शोक जताने वालों का तांता लगा है।
इसी क्रम में अखिलेश यादव भी रविवार को गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम और एसपी के साथ ही पुलिस की भारी टीम व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही। अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलते ही अफजाल के आवास के बाहर भारी भीड़ जुट गई। हालांकि भीड़ के साथ ही मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों को भी अंदर जाने से रोका गया है।