Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव, बोले- प्रयागराज पीडी टंडन पार्क में डॉ. सोनेलाल पटेल पर किसने हमला कराया था? सभी को है पता

अखिलेश यादव, बोले- प्रयागराज पीडी टंडन पार्क में डॉ. सोनेलाल पटेल पर किसने हमला कराया था? सभी को है पता

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समान नागरिक संहिता (UCC)के मुद्दे पर सपा ने आखिरकार रविवार को चुप्पी तोड़ते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ किया है कि उनकी पार्टी इसके विरोध में है। डॉ. सोनेलाल पटेल (Dr. Sonelal Patel) की जयंती पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि गैर बराबरी तभी खत्म होगी, जब जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिले। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की कि नौकरियों में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की हिस्सेदारी को सार्वजनिक किया जाए।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव

सपा मुख्यालय में स्थित लोहिया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सपा प्रमुख ने कहा कि जातीय जनगणना देश की जरूरत है ताकि वंचितों को बराबरी का दर्जा दिया जा सके। सवाल किया कि जितने रोजगार अभी तक दिए हैं, सरकार बताए कि पीडीए के लोग कितने हैं क्योंकि जब हम सरकार में थे तब खूब लिस्ट जारी होती थी। कई राज्यों में राजनीतिक उठापटक पर बोले कि पहले मध्य प्रदेश भाजपा की प्रयोगशाला थी। अब महाराष्ट्र उससे बड़ी प्रयोगशाला हो गई है। सवाल किया कि मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है। उधार लेकर अर्थव्यवस्था संभाली जा रही है।

जातिवार जनगणना पर चर्चा ही सोनेलाल पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है

कार्यक्रम में अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल के जन्मदिवस पर जातिवार जनगणना पर चर्चा ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के नकली नेताओं का दौर अब समाप्त होने वाला है। पिछड़ों और वंचितों की लड़ाई में हम अखिलेश यादव का साथ देंगे।

आज नए सिरे से जातीय जनगणना हो जाए तो 60 फीसदी पिछड़े मिलेंगे

समाजवादी चिंतक और पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने जातिवार जनगणना की जरूरत बताते हुए कहा कि 1931 की जातीयगणना आज भी हर नीति का आधार है। जबकि 1947 में विभाजन के बाद इसका कोई महत्व नहीं रह गया। आज नए सिरे से जातीय जनगणना हो जाए तो 60 फीसदी पिछड़े मिलेंगे। उन्होंने महिलाओं को पिछड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें भी जोड़ लें तो संख्या 85 फीसदी हो जायेगी।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

कमेरा चेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज निरंजन ने कहा कि डॉ. सोने लाल पटेल की जयंती पर श्रद्धा का इससे बेहतर रास्ता नहीं था कि उनकी जयंती पर जातीय जनगणना और पिछड़ों की बात उठाएं। बिलाल साबरी ने अखिलेश पर कविता सुनाकर वाहवाही लूटी। शाहनवाज साबरी ने मुलायम सिंह, सपा और अखिलेश पर संगीतमय प्रस्तुति दी।

कन्नौज सोनेलाल की जन्मस्थली, मेरी कर्मस्थली

अखिलेश ने कहा कि अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का जन्म स्थान कन्नौज था और मेरी कर्मस्थली भी कन्नौज है। उन्होंने प्रयागराज में पीडी टंडन पार्क (Prayagraj PD Tandon Park) में डॉ. पटेल पर हुआ हमला याद दिलाते हुए कहा कि सभी को पता है कि किसने कराया था। इस हमले के बाद बरसों उन्हें इलाज कराना पड़ा लेकिन पूरी तरह ठीक नही हो सके।

जीडीपी की ग्रोथ रेट नीचे होने से साफ है कि गरीब का घर खुशहाल नही

अखिलेश ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्वेस्टमेंट मीट तो हुई लेकिन एमओयू जमीन पर होते तो यूपी की तस्वीर अलग होती। जीडीपी की ग्रोथ रेट नीचे होने से साफ है कि गरीब का घर खुशहाल नही है। कहा कि डीएम ने चालू कारखानों को भी एमओयू में शामिल कर दिया। अब नए एमओयू वाले नही मिल रहे। उन्हें खोजने के लिए अधिकारी विदेश जा रहे हैं। जीडीपी की नीची ग्रोथ रेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर बड़े बड़े सपने दिखाए जा रहे हैं।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि डगमगाती सरकार का वीडियो सभी ने देखा है। तंज कसा कि सुबह चार बजे जागने वालों का योगा देखा आपने। जो काम नही कर सकते तो क्यों करना। केवल अनुलोम विलोम से भी काम चला सकते थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि जैसे ही वो अमेरिका से भारत लौटे तो यूसीसी का बवाल उठा दिया। कहा जाता है कि कभी कभी जुबान में सरस्वती बैठ जाती हैं। उनके यहां भारत में सरस्वती नही बैठीं, लेकिन अमेरिका में सांसदों के बीच वह इन्वेस्ट की जगह इन्वेस्टिगेट बोल दिया। ओपन बुक परीक्षा को लेकर कहा कि जल्द वो दिन आएगा, जब ओपन बुक परीक्षा देकर सभी अच्छे नंबरों से पास होंगे। मायावती द्वारा यूसीसी के समर्थन पर अखिलेश ने कहा कि वे समान नागरिक संहिता के विरोध में हैं।

भाजपा ने साजिश कर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान्न का हाल खाली करा लिया

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने साजिश कर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान्न का हाल खाली करा लिया, जिसके बाद ये कार्यक्रम लोहिया सभागार में हुआ। इसके लिए अखिलेश ने भाजपा को धन्यवाद दिया। गौतरलब है कि एलडीए ने पुलिस की अनुमति न होने की वजह से आवंटन रद्द कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने सपा मुख्यालय के लोहिया सभागार में कार्यक्रम करने का फैसला किया।

आपने कभी ट्रैफिक परिचालन में जानवरों को देखा है

अखिलेश ने चौराहों पर पशुओं की मौजूदगी पर तंज कसते हुए कहा कि आपने कभी ट्रैफिक परिचालन में जानवरों को देखा है। आगे कहा कि दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां जानवर ट्रैफिक संचालन करते हों लेकिन यहां नए ”अधिकारियों” की नियुक्ति हो गई है। अखिलेश ने कहा कि शनिवार को बाराबंकी गए थे। रास्ते में कोई चौराहा ऐसा नहीं मिला जहां जानवर न दिखे हों।

पढ़ें :- अगर उन्हें दवाई की जरूरत हो तो मैं फर्रुखाबाद से डॉक्टर बुलाकर करवा सकता हूं ​फ्री में इलाज...मुकेश राजपूत पर अखिलेश यादव का तंज
Advertisement