Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, इन बीजेपी वालों का हर वादा झूठा निकला है, ये वही भारतीय जनाता पार्टी के लोग हैं जो 10 साल बाद फिर से वोट मांगने आए हैं जिन्होंने कभी कहा था कि हम किसान की आय दोगुनी कर देंगे।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
उन्होंने कहा, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं, वहीं INDIA गठबंधन और समाजवादी लोग वो हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रोजगार के मामले पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि, उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है, इनके साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था, अब वोट चाहिए तो कह रहे आरक्षण खत्म नहीं होगा। मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा?
साथ ही कहा, इस बार हम लोगों ने तय कर लिया है कि भाजपा वालों की बैंड बाजे से विदाई करेंगे। ये 14 में आए थे 24 में चले जाएंगे। यही संविधान है जो हमें हक, अधिकार दिलाता है। संविधान ही हमारी संजीवनी है। संविधान बचाने के लिए एक एक वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष में डालने का काम करना।