लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ा झटका दिया है। समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद आज पार्टी कार्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में उन्हें समाजवादी पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया है। ऐसे में अब साफ हो गया कि अखिलेश यादव दिल्ली की राजनीति करेंगे और कन्नौज सीट से सांसद बने रहेंगे।
पढ़ें :- सपा ने संभल हिंसा की रिपोर्ट रखी: अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-भाजपा के लोग भाईचारे के पक्ष में नहीं, यह है दरार वादी पार्टी
इसके साथ ही अखिलेश यादव अब करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे और कन्नौज से वो लोकसभा में प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे। उन्हे समाजवादी पार्टी के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। लखनऊ में आज पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के निर्वाचित सांसदों की बैठक हुई, जिसमें अखिलेश यादव ने नसीहत दी की अब सकारात्मक राजनीति का समय है और जनादेश का सम्मान करते हुए जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम करें। बैठक में शिवपाल यादव, रामगोपाल समेत अन्य सपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके साथ ही कहा, बहुत सारे ऐसे साथी हैं जिन्हें धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिला, उन्हे भी बधाई देता हूं, समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है।समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। हम लोक सभा में जनता के लिए संघर्ष करेंगे।