लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर अभी बातचीत चल रही है। हालांकि, सपा ने करीब सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
ऐसे में कांग्रेस के खाते में दो सीटें जा सकती हैं। इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी सहित अन्य प्रदेशों में भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को हर चुनावी मोर्चे पर कांग्रेस के सामने झुकना अब उनकी राजनीति की स्थायी पहचान बन चुकी है। क्या इसे सपा की बहादुरी कहा जाएगा? याद तो होगा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सपा और अखिलेश यादव के लिए क्या बयान दिया था।
यूपी सहित अन्य प्रदेशों में भी समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव को हर चुनावी मोर्चे पर कांग्रेस के सामने झुकना अब उनकी राजनीति की स्थायी पहचान बन चुकी है। क्या इसे सपा की बहादुरी कहा जाएगा? याद तो होगा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ ने सपा और…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 23, 2024
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
इन सीटों पर होगा होना है चुनाव
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। हालांकि, इसमें मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है।