लखनऊ। विधानसभा में दिए गए सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश ने पूछा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ लाल टोपी से क्यों डरते हैं, जबकि उनकी खुद की कई तस्वीरें ऐसी हैं। इसके साथ ही गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के नाम बदले जाने पर भी अखिलेश ने सवाल पूछे।
पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि हमने तो लखनऊ के स्टेडियम का नाम भगवान विष्णु के नाम पर रखा था। भगवान के आगे किसी नेता का नाम नहीं हो सकता लेकिन उन्होंने उसका भी नाम बदल दिया। बता दें कि, आज ही अहमदाबाद में स्थित मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा (सर्वाधिक दर्शक क्षमता) स्टेडियम है।