Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुगल गार्डन के नए नामकरण पर अखिलेश का तंज, बोले- इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू घर कर दो

मुगल गार्डन के नए नामकरण पर अखिलेश का तंज, बोले- इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू घर कर दो

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन (President’s House) स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। कन्नौज पहुंचे इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘मैं तो कहूंगा कि (Agra Lucknow express way) का नाम भी अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो।’

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि’हो सकता है कि हमारा आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए, इससे भी बड़ा सवाल है कि कल हमको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के लोग तय करेंगे कि कौन क्या करेगा? मुगल गार्डन (Mughal Garden) का बीजेपी तय करेगी, शर्म आनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि जो काम सपा के हैं, उनका भी नाम बदल दो, अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है?’

पुलिस कस्टडी में बलवंत सिंह की हुई मौत के मामले में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि’बीजेपी के लोग बलवंत सिंह के परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं। उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तक नहीं दी गई जबकि वह उनकी जाति के हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘जिस तरह पीएफ की रकम निजी संस्थान में लगाने पर यूपी में कार्रवाई हुई, उसी तरह जनता का पैसा डुबोने वाले एसबीआई (SBI)और एलआईसी (LIC) के चेयरमैन पर भी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि भाजपा जब यूपी में जेल भेज सकती तो उन्हें क्यों नही भेज रही?

शाहरुख खान की फिल्म पठान को मिली अपार सफलता पर भी खुशी जाहिर की,बीजेपी की नकारात्मक कैंपेन की हार बताया

अखिलेश ने कहा कि कन्नौज की योजनाओं का भी नाम बदल दो, लेकिन काम तो करो। अब एक तरफ अखिलेश ने मुगल गार्डन (Mughal Garden) को लेकर प्रतिक्रिया दी तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म पठान को मिली अपार सफलता पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे बीजेपी की नकारात्मक कैंपेन की हार बताया है।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
Advertisement