Akshaya Tritiya 2023: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया वृद्धि और समृद्धि का पर्व माना जाता है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस खरीदी गयी वस्तुओं का क्षय नहीं होता है। अक्षय तृतीया पर सूर्य व चंद्रमा अपनी उच्च राशि में रहते हैं। धार्मिक मान्यता है धरती पर देवताओं ने 24 रूपों में अवतार लिया था। इनमें छठा अवतार भगवान परशुराम का था। अक्षय तृतीया उस दिन मनाई जाती है जब वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पूर्वाह्न काल में होती है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 2023 को 22 अप्रैल को मनाया जाएगा।
पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें
ऐसा माना जाता है कि इस पुनीत दिन पर दान, दान, यज्ञ आदि शुभ कार्य करने से जीवन में मनवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, जातकों को अक्षय तृतीया 2023 के दिन स्वर्ण खरीदने पर भी विचार करना चाहिए।
शुभ मुहूर्त
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी । अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। वहीं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल 2023 की सुबह 07 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।
अक्षय तृतीया पूजन विधि
अक्षय तृतीया के दिन में विष्णु जी की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराएं और तुलसी, पीले फूल की माला या सिर्फ पीले फूल चढ़ाएं। इस दिन विष्णु सहस्रनाम, विष्णु चालीसा जैसे विष्णु से संबंधित ग्रंथों का पाठ करें।