पटना। इन दिनों बरसात से देश के हर राज्य का जनजीवन अस्त—व्यस्त है। देश के कई हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के वजह से लोग परेशान है। कई राज्यों में तो बाढ़ के हालात हैं। वहीं बरसात को लेकर खबर यह है कि बिहार में भी आज जम कर बारिश होने के आसार हैं। बिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी दी है बिहार के मौसम विभाग ने बताया है कि यहां के 38 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में आज शनिवार को तेज बरसात होगी।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
वहीं प्रदेश के 32 जिलों में तेज हवा के साथ बरसात होने के आसार हैं। समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अररिया और किशनगंज में मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार,मुंगेर और पटना, मुजफ्फरपुर, गया में मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में बारिश का भारी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग यह भी बताया कि आज शनिवार को प्रदेश के नार्थ व इस्ट बिहार में अन्य जिलों की आपेक्षा अधिक बरसात होगी। मौसम विभाग ने अगाह किया है कि पटना,मुजफ्फरपुर,गया, भागलपुर में आज में भोर से बरसात हो रही है। जिसके लिये पहले से ही चेतावनी दे दी गयी है।