Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Alert ! गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एपल व अन्य सोशल साइटों के पासर्वड हो रहे लीक, ऐसे करें सुरक्षित

Alert ! गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एपल व अन्य सोशल साइटों के पासर्वड हो रहे लीक, ऐसे करें सुरक्षित

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साइबर अटैक (Cyber Attack) के खतरे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अभी हाल ही में डेटा लीक (Data Leak) की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एपल के पासर्वड हैं। बताते चलें कि साइबर अपराधी (Cyber ​​Criminals) लोगों के एकाउंटस के पासवर्ड चुराकर बेंचने का काम करते हैं।

पढ़ें :- iQOO Z11 Turbo के प्रोसेसर का खुलासा, अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा फोन

फाउलर ने बताया कि यह डेटा इन्फो स्टीलर मेलवेयर के जरिये जुटाये गये मामले हो सकते हैं उन्होंने बताया कि साइबर अटैक करने वाले ज्यादातर मेेलवेयर का यूज करते हैं जो जीमेल, व क्रेडिट कार्ड, फेसबुक, इंस्टाग्राम की यूजरनेम और पासवर्ड की ​डिटेल चोरी कर डार्क वेब (Dark Web) पर बेंचने का काम करते हैं।

साइबर सुरक्षा ​विशेषज्ञ जेरमाया फाउलर ने बताया कि एक असुरक्षित डेटाबेस इंटरनेट पर पाया गया जिसमें करोड़ों ईमेल, पासवर्ड और ऑथराइजेशन के यूआरएल शामिल थे। उन्होंने बताया कि साइबर अटैक में 18.4 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड लीक हुए है ये पासवर्ड ज्यादातर ईमेल,गूगल, फेसबुक इंस्टाग्राम मीडिया ही नहीं, बल्कि बैंकिंग, हेल्थ और सरकारी पोर्टल्स की लॉगिन डिटेल्स आदि भी हैं।

कैसे करें साइबर अटैक से अपनी सुरक्षा?

बता दें कि एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अपने पासवर्ड को डेली चेंज करते रहें । ज्यादातर मल्टीफेक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखे गूगल की फ्री सेवा से चेक करें कि आपके क्रेडेंशियल्स डार्क वेब पर लीक तो नहीं हो रही।

पढ़ें :- 1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक! तुरंत बदलें सेटिंग्स, कहीं आपका भी अकाउंट तो नहीं?
Advertisement