Up Election 2022- विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में समर्मिया तेज हो गई है। जैसे – जैसे चुनाव नागदिक आ रहा है पार्टियों में कई तनाव पैदा हो रहा है । ऐसे में सपा-अपना दल गठबंधन में बुधवार को अचानक तनाव उभर आया। तनाव की वजह बनीं कौशांबी में सिराथू और प्रयागराज में प्रयागराज पश्चिम सीट पर सपा की ओर प्रत्याशियों की घोषणा। अद के नेता पल्लवी पटेल को सिराथू से सपा प्रत्याशी बनाने और प्रयागराज पश्चिम में सपा का अपना प्रत्याशी घोषित करने से खासे नाराज दिखे।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
गौरतलब हैं कि तनाव का यहां तक पहुंचा कि अद की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल जौनपुर का दौरा छोड़ देर शाम बनारस पहुंचीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन ने कहा कि सपा नेतृत्व से बातचीत चल रही है। सब ठीक हो जाएगा। कृष्णा पटेल लहरतारा स्थित आवास पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला ली। इसमें गरमागरम चर्चा के ही दौरान सपा नेतृत्व का फोन आया। इसके बाद अद का स्वर बदला हुआ दिखा।
पंकज निरंजन ने कहा कि कुछ सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी समझ में दिक्कतें आई हैं। गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश यादव हमारे गठबंधन के नेता हैं और रहेंगे।