Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. एलोवेरा को इस तरह से भी कर सकती है इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी इन प्रोडक्टों को खरीदने जरुरत

एलोवेरा को इस तरह से भी कर सकती है इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी इन प्रोडक्टों को खरीदने जरुरत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Aloevera will make your face shine and money will also be saved: बाजार में की तरह के महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट की भरमार है। इतने महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट हर कोई  नहीं खरीद सकता है। ऐसे में आज हम आपको एलोवेरा (Aloevera) के कुछ ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं। जिनसे आपको स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाले कई प्रोडक्ट खरीदने नहीं पड़ेंगे।

पढ़ें :- Wrinkle Problem: चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल तेल

आप उन प्रोडक्टों की जगह पर एलोवेरा (Aloevera) का इस्तेमाल कर सकती है। इससे न सिर्फ आपको पैसों की भी बचत होगी बल्कि कमिकल फ्री प्रोडक्ट भी है। एलोवेरा स्किन को हेल्दी रखने के साथ साथ निखारने का भी काम करता है। साथ ही स्किन की रिपेरिंग करके चेहरे को निखारने का काम करता है।

अगर आपके पास एलोवेरा (Aloevera)जेल है तो आपको मेकअप रिमूवर खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर के तौर पर कर सकती हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें, और हल्के हाथों से मेकअप को साफ़ करें। एलोवेरा (Aloevera) एक नेचुरल मेकअप रिमूवर होता है। इससे स्किन काफी साफ़ हो जाती है।

फेशियल करते समय आप मसाज क्रीम की जगह पर एलोवेरा जेल का यूज कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपका चेहरा चमकेगा साथ ही आपको मसाज क्रीम भी नहीं खरीदना पड़ेगा। एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से चेहरे की मसाज की जा सकती है। इसके लिए एलोवेरा (Aloevera) जेल अपने हाथों में और चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें।

पढ़ें :- Nita Ambani  jacket : नीता अंबानी की जैकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा , कीमत जान उड़ जाएंगे होश

इस तरह मसाज करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन ए स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा अगर आपको दाग धब्बों की समस्या है, तो हर रोज सोने से पहले रात के वक्त एलोवेरा (Aloevera) जेल से चेहरे की मसाज करें, और सुबह नार्मल पानी से चेहरा साफ़ कर लें। फर्क आपको खुद नजर आने लगेगा।

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से चेहरे की मसाज की जा सकती है। इसके लिए एलोवेरा जेल अपने हाथों में और चेहरे पर हल्के हल्के मसाज करें। इस तरह मसाज करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा। एलोवेरा में मौजूद विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन ए स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है।

इसके अलावा मॉइस्चराइजर क्रीम की जगह पर भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

इसके अलावा अगर आपको दाग धब्बों की समस्या है, तो हर रोज सोने से पहले रात के वक्त एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें, और सुबह नार्मल पानी से चेहरा साफ़ कर लें। फर्क आपको खुद नजर आने लगेगा।

Advertisement