महराजगंज:नेपाल के रूपंदेही जिले के धकधई में श्री राम नरेश यादव आदर्श नमूना माध्यमिक विद्यालय का व्यवस्थापन समिति का अध्यक्ष पद पर चुनाव होना था.जो गहमागहमी के बीच आज चुनाव संपन्न हुआ.जिसमें विद्यालय के व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पद पर अमरनाथ त्रिपाठी विजयी हुए.
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ त्रिपाठी ने कहा जिस उम्मीद और विश्वास से हमें चुना गया है हम पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करुँगा.
इस मौके पर ताहिर अली, वीर बहादुर क्षेत्री,पारस त्रिपाठी,तारानाथ त्रिपाठी,मनोज त्रिपाठी,सरोज पांडे,नौतनवा भाजपा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी, अजय जायसवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए बधाई और शुभकामना दी.