श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) तीर्थयात्रियों की कमी और ट्रैक बहाली कार्य को ध्यान में रखते हुए 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पहलगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले (Ganderbal District) के नुनवान मार्गों पर तीर्थयात्रियों के आवागमन में कमी और पटरियों का मरम्मत कार्य होने से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 23 अगस्त से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।
पढ़ें :- Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा का समापन आज, पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के किए दर्शन
श्राइन बोर्ड (Shrine Board) के अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के आवागमन में बहुत कमी आने और सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा यात्रा पटरियों की तत्काल मरम्मत व रखरखाव कार्य करने से पवित्र गुफा जाने वाले इन दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों का आवागमन फिलहाल उचित नहीं है। इसलिए 23 अगस्त से दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।
दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पहलगाम और गांदरबल जिले (Ganderbal District) के बालटाल मार्गों पर 01 जुलाई को अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू हुई थी और अब तक 4.4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ जी (Amarnath Ji) के दर्शन कर चुके हैं। “छड़ी मुबारक” (चांदी की छड़ी) पारंपरिक पहलगाम मार्ग से आगे बढ़ेगी, जो 31 अगस्त को यात्रा के समापन का प्रतीक होगी। अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथजी (Amarnath Ji) की वार्षिक तीर्थयात्रा से न केवल स्थानीय लोगों को आजीविका का अवसर प्राप्त हुआ है बल्कि स्थानीय उद्यमियों के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिला है।