Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Amausi Airport :21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें नए टर्मिनल से भरेंगी उड़ान, तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

Amausi Airport :21 अप्रैल से घरेलू फ्लाइटें नए टर्मिनल से भरेंगी उड़ान, तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट ) के नए टर्मिनल टी-3 से अब घरेलू उड़ानों का संचालन पूरी तरह से होगा। 21 अप्रैल से घरेलू टर्मिनल टी-2 से उड़ान भरने वाली 29 शहरों की 110 फ्लाइटें नए टर्मिनल पर शिफ्ट हो जाएंगी। चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि टर्मिनल-2 से संचालित होने वाली घरेलू उड़ानें अब पूरी तरह से टर्मिनल-3 से चलेंगी।

पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

21 अप्रैल की रात 12 बजे से सभी उड़ानों को नए टर्मिनल पर शिफ्ट करने के आदेश कर दिए गए हैं। बता दें कि बीती 31 मार्च को अकासा एयरलाइन्स ने नए टर्मिनल से अपनी सभी सेवाओं को संचालन करने का निर्णय लिया था। घरेलू उड़ानों की सेवाएं इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया, फ्लाई बिग और स्टार एयर की हैं।

हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिलहाल टर्मिनल-1 से जारी रहेगा। टर्मिनल-3 का उद्घाटन बीते 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां पर चेक-इन काउंटर, सामान्य उपयोग वाले कॉमन यूज सेल्फ सर्विस कियोस्क, सेल्फ बैगेज ड्रॉप सर्विस, हाईटेक स्क्रीनिंग मशीनें हैं। विमान के लिए बैगेज रिक्लेम बेल्ट, एयरोब्रिज और अतिरिक्त पार्किंग-बे भी हैं। यात्री बोर्डिंग गेट 13 और यात्री बोर्डिंग पुल सात हो गए हैं।

तोड़ा जाएगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

अमौसी एयरपोर्ट के विकास की योजना के अनुसार टर्मिनल-2 व 3 को जोड़ा जाएगा। इसके लिए दोनों टर्मिनलों के बीच पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल टी-1 को तोड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में अमौसी एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल को खत्म कर पूरा एक कर दिया जाएगा। फिलहाल इस काम को शुरू होने में अभी समय लगेगा।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

दुबई से लखनऊ आने वाली उड़ान कैंसिल

बाढ़ के चलते दुबई एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया है। इसकी वजह से दुबई से लखनऊ आने वाली उड़ान पर असर पड़ रहा है। बुधवार को दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान संख्या आइएक्स-194 पहले तो 10 घंटे देरी से बताई गई, वहीं अंत में उड़ान को कैंसिल कर दिया गया। इससे लखनऊ से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स-193 भी निरस्त हो गई तथा यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

Advertisement