Mukesh Ambani New Deal : भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अब अपना दायरा भारत के बाहर दूसरे देशों में बढ़ाने की तैयारी में है। अगर कंपनी योजना सफल रही तो पड़ोसी देश श्रीलंका में भी जियो की सेवाएं शुरू हो सकती हैं। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी श्रीलंका की सरकारी दूरसंचार कंपनी श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी (Sri Lanka Telecom PLC) में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पढ़ें :- Jio कंपनी ने 46 करोड़ ग्राहकों को दी खुशखबरी, नहीं महंगे किए ये 9 प्लान, देखें पूरी List
दरअसल, श्रीलंका की सरकार ने वहां की सरकारी टेलीकॉम कंपनी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बीते सप्ताह एक बयान जारी किया था। इस बयान में जानकारी दी गयी है कि श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में किन कंपनियों को दिलचस्पी है। रिपोर्ट्स की माने तो जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी में दिलचस्पी दिखाई है। जियो के अलावा Gortune इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और पेटिगो कमर्शियो इंटरनेशनल एलडीए भी इसमें दिलचस्पी दिखा चुकी हैं।
गौरतलब है कि आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका साल-दो साल पहले नाजुक स्थिति में पहुंच गया था। उस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने नॉन-कोर बिजनेस को प्राइवेटाइज करने समेत कई शर्त के साथ श्रीलंका की बेहद जरूरी मदद की थी। इसी के तहत श्रीलंका की सरकारी टेलीकॉम कंपनी का भी प्राइवेटाइजेशन हो रहा है। श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू की थी और संभावित खरीदारों से दिलचस्पी जाहिर करने के लिए कहा था। इसके लिए 12 जनवरी की डेडलाइन तय की गई थी।