वॉशिंगटन/इस्लामाबाद: पाकिस्तान को अमेरिका की बात बुरी लग गई है, जिसके बाद उसने इस बात का विरोध भी किया। दरअसल, हाल ही में जो बाइडेन प्रशासन ने कश्मीर को भारत का हिस्सा बताया, जिसके बाद से पाकिस्तान अमेरिका के इस बयान से भड़क गया। बता दें, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो भारत के जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सुविधा शुरू होने का स्वागत करते हैं।
पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध
We welcome the resumption of 4G mobile internet in India’s Jammu & Kashmir. This marks an important step for local residents and we look forward to continued political & economic progress to restore normalcy in J&K.
— State_SCA (@State_SCA) February 10, 2021
इसके बाद पाकिस्तान ने इस ट्वीट पर गहरी निराशा जाहिर की। ऐसे में पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के दर्जे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा विवादित माना गया है, ऐसे में यह जिक्र असंगत है।’ यही नहीं, अब तो इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी कूद पड़े हैं।
पढ़ें :- ट्रेन के अंदर महिला को जलाया जिंदा, देखती रही पब्लिक, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
इसी क्रम में शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर में जमीनी हकीकत को बाइडेन प्रशासन को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इसके साथ कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया से अपील की और कहा कि इसका शांतिपूर्वक समाधान होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मूलाधिकारों की बात तो बाइडेन प्रशासन करता है, लेकिन वो कश्मीर में जमीनी हकीकत को अनदेखा कर रहा है। आपको बता दें कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू की गई है।