Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : अमेरिका में 13 घंटे तक मोबाइल नेटवर्क ठप, White House ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है

America : अमेरिका में 13 घंटे तक मोबाइल नेटवर्क ठप, White House ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : अमेरिका में 22 फरवरी को 13 घंटे तक घंटे तक मोबाइल नेटवर्क ठप रहा। हजारों मोबाइलों ने अचानक काम करना बंद कर दिया। खबरों के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक मोबाइल नेटवर्क चले गए। सबसे ज्यादा असर AT एंड T नेटवर्क, टी-मोबाइल और वेरिजॉन कंपनी की सिम इस्तेमाल कर रहे लोगों पर पड़ा। लगभग पूरे अमेरिका से ही उपयोगकर्ताओं ने नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की। न्यूयॉर्क, बॉस्टन, अटलांटा, ह्यूस्टन, लॉस एंजिल्स, सिएटल और सैन फ्रांसिस्को में  सबसे ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित हुए। इस समस्या को लेकर तरह तरह की बाते हो रहीं है। समस्या के पीछे साइबर हमले की आशंका भी जताई गई है। इसके बाद व्हाइट हाउस ने मामले की जांच करने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- America : अमेरिका के पूर्वी टेक्सास में बाढ़ का कहर जारी , ह्यूस्टन के आसपास इलाकों से 600 लोगों को बचाया

22 फरवरी को AT एंड T कंपनी की सिम इस्तेमाल कर रहे करीब 32,000 लोगों ने नेटवर्क गायब होने की शिकायत की थी। इस दौरान फोन और टैक्स्ट मैसेज भेजने पर मोबाइल पर इमरजेंसी सर्विस लिखा आने लगा।

खबरों के अनुसार , AT एंड T ने एक बयान में कहा, “हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं। उन्हें जोड़े रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि हमारे ग्राहकों को भविष्य में दोबारा ऐसा अनुभव न हो। यह समस्या हमारे नेटवर्क विस्तार के दौरान गलत प्रक्रिया निष्पादन के कारण हुई है।”कंपनी ने जोर देकर कहा कि ये समस्या बाहरी हस्तक्षेप के बजाय सिस्टम की गलती के कारण हुई।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (FBI) और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन इसे साइबर हमले से जोड़ने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।

पढ़ें :- America : अमेरिका में विश्वविद्यालयों और प्रदर्शनकारियों के बीच समझौता, विरोध प्रदर्शन धीमा पड़ा
Advertisement