Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America: अमेरिका के अलास्का में प्लेन क्रैश , हादसे में 5 पैसेंजर और पायलट की मौत

America: अमेरिका के अलास्का में प्लेन क्रैश , हादसे में 5 पैसेंजर और पायलट की मौत

By अनूप कुमार 
Updated Date

America: Plane crash in Alaska, USA

अलास्का : अमेरिका (America) के अलास्का में एक प्लेन क्रैश (Plane crashes) होने से बड़ी दुर्घटना हो गई है। अलास्का में खराब मौसम केक चलते यह हवाई दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 पैसेंजर और 1 पायलट (pilot killed )शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दक्षिणी अलास्का में एक साइटसीइंग प्लेन MH-60 जेहॉक पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों पर ले जा रहा था। तभी मौसम खराब होने लगा और प्लेन क्रैश हो गया।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

खबरों के अनुसार,तटरक्षक बल और संघीय विमानन प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्लेन की आपात स्थिति दर्शाने वाली बत्ती देर रात करीब 11.20 बजे सक्रिय हुई। तभी प्लेन केटचिकान के पास मिस्टी जॉडर्स नेशनल मॉन्यूमेंट के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तटरक्षक बल को प्लेन का मलबा मिलने के बाद हेलिकॉप्टर के माध्यम से दो बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर उतारा गया, जिन्होंने बताया कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है।

Advertisement