Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सांसो के संकट के बीच पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 8 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज

सांसो के संकट के बीच पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 8 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त अनाज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली:पूरे देश में कोरोना ने अपना प्रचंड रूप ले रखा है। पूरा देश इस महामारी से डरा हुआ है। इसी बीच इस संकट को मद्देनज़र रखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा अगले दो महीने मई और जून में देने का ऐलान किया है। इसके तहत गरीबों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। सरकार के इस फैसले का करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। माना जा रहा है इससे गरीबों को राहत मिलेगी।

पढ़ें :- UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा

आपको बता दें, लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने गत वर्ष की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के समान 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा स्वीकृत की गई इस योजना के तहत प्रति माह हर शख्स 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए करीब 80 करोड़ लोगों को दिया जाएगा।

आपको बता दें, भारत सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। इसका फैसला लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि यह बेहद अहम है कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के गरीबों को पोषण का समर्थन मिले।

इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को फायदा मिलेगा। यदि आपके राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5 5 किलो यानी कुल कुल 20 किलो अनाज मिलेगा। यह अनाज आपको राशनकार्ड पर प्रति माह मिलने वाले अनाज से अलग होगा। यानी यदि आपको एक महीने में राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज मिलता है तो अब मई और जून में आपको 5 + 5 यानी कुल 10 किलो अन्न मिलेगा।

पढ़ें :- SRH और RR के बीच रही है बराबर की टक्कर; आज हैदराबाद में होगी रनों की बारिश
Advertisement