Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमित शाह का हमला, कहा-कांग्रेस की लीडरशीप इटली से आई है और टीएमसी के वोटर बाहरी

अमित शाह का हमला, कहा-कांग्रेस की लीडरशीप इटली से आई है और टीएमसी के वोटर बाहरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। बीजेपी के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के बाहरी कार्ड काा जवाब देते हुए कांग्रेस, कम्युनिस्ट दलों और टीएमसी पर निशाना साधा।

पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति

दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘दीदी मुझे बाहरी कहती हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी को बाहरी बताती हैं। दीदी, मैं आपको बताता हूं कि बाहरी कौन हैं। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट विचारधारा बाहरी है और ये रूस और चीन से आई है।

साथ ही कहा कि कांग्रेस की लीडरशीप बाहरी है, जो इटली से आई है। शाह ने टीएमसी के वोटबैंक को भी बाहरी बताया है। बता दें कि, ममता बनर्जी चुनावी जनसभा में बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें बाहरी बताती हैं।

यही नहीं दार्जिलिंग में गोरखा समुदाय को लुभाते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी आपके सम्मान के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘गोरखा और नेपाली भाइयों- यदि कोई आपको डराने का प्रयास करता है तो डरें नहीं। गोरखा और नेपाली समुदाय के सम्मान के लिए बीजेपी किसी से भी लड़ सकती है।’

 

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
Advertisement