Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अग्निवीर योजना पर राहुल गांधी राजनीति कर फैला रहे हैं अफवाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-अग्निवीर योजना पर राहुल गांधी राजनीति कर फैला रहे हैं अफवाह

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Election: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लोहारू, हरियाणा में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, हरियाणा कहने और देखने में तो छोटा सा प्रदेश है, दिल्ली के नजदीक है। परंतु पूरा देश हरियाणा को 3 बातों के लिए याद करता है। सबसे पहले मैं मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं, क्योंकि आजादी के बाद मोर्चे पर जितने भी जवान गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा जवान हमारी इस वीरभूमि हरियाणा से गए हैं।

पढ़ें :- झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में किस पार्टी के होंगे कितने मंत्री होंगे, जानें कब होगा शपथ ग्रहण?

उन्होंने कहा, जब देश में खाद्यान्न आयात करना पड़ता था, देश को जब जरूरत पड़ी उस समय खाद्यान्न के भंडार भरने का काम भी मेरे हरियाणा के किसान ने किया है। अभी ओलंपिक और पैरालंपिक हुए। जब भारत का नाम उस तालिका में आता है, तो हमारा हरियाणा सबसे ऊपर होता है। हरियाणा ने धाकड़ वीर जवान दिए, धाकड़ खिलाड़ी दिए और पूरे देश की भूख मिटाने के लिए अनाज देने का काम भी हमारे हरियाणा ने ही किया है।

इसके साथ ही कहा, हरियाणा सेना में सबसे ज्यादा जवान भेजने वाला प्रदेश है। 40 साल से सेना के जवान OROP की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने नहीं दी। इंदिरा जी ने नहीं दिया, राजीव गांधी ने नहीं दिया और सोनिया-मनमोहन ने भी नहीं दिया। लेकिन आपने 2014 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने 2015 में वन रैंक-वन पेंशन (OROP) देने का काम किया है।

अग्निवीर योजना पर भी कांग्रेस वाले विशेषकर राहुल बाबा राजनीति कर रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं। जब मैंने यहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से कहा कि भारत सरकार के गृह विभाग ने, देश भर की पुलिस ने अग्निवीरों को 20% रिजर्वेशन दिया है, मगर आप अलग से क्या करोगे।
तो इन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी अग्निवीर हैं, उन सभी को मैं हरियाणा में सरकारी नौकरी दूंगा। मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये हुड्डा एंड कंपनी झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीर का बाद में क्या होगा। मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हरियाणा के एक भी अग्निवीर को अगर वापस आना पड़ता है, तो वो नौकरी के बगैर नहीं रहेगा इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में राहुल बाबा ने उमर अब्दुल्ला के साथ गठबंधन किया है।
उनका कहना है कि वे चुनाव के बाद सारे आतंकवादियों को छोड़ देंगे, पाकिस्तान के साथ वार्ता करेंगे और आतंकवाद के कारण प्रतिबंधित संस्थाओं से प्रतिबंध हटा लेंगे। राहुल बाबा सुन लो हमारी बात, जब तक भाजपा है और मोदी जी की सरकार है तब तक कश्मीर के ऊपर आंख उठाकर भी कोई देख नहीं सकता। राहुल गांधी जी हम तो वो पार्टी हैं, जो मानती है कि पाकिस्तान वाला कश्मीर भी भारत का है।

पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार

मैं आज हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि आपने यहां काफी समय तक राज किया है।आप बताइए कि आप MSP कितनी खरीद करते थे? हुड्डा साहब के समय ज्यादा से ज्यादा 4 फसलें MSP पर ली जाती थीं। जबकि आज हमारी नायब सिंह सैनी की सरकार 24 फसलों की MSP पर खरीद कर रही है।

 

Advertisement