Amitabh Bachchan Birthday: शताब्दी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए है। आज उनका जन्मदिन है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस से मुलाकात की।इस दौरान अमिताभ नंगे पैर गेट प्लैटफार्म पर खड़े होकर अपने फैंस का अभार जताया।
पढ़ें :- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी बहन के साथ इस तरह सेलिब्रेट किया New Year, शेयर की तस्वीरें
अलग स्टाईल में नजर आये बिग बी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने जन्मदिन के मौके पर एथलीजर क्लोद्स पहने थे।उन्होंने बेबी पिंक और ब्लू कॉम्बिनेशन की बॉमर जैकेट पहनी थी। जिस पर साथ ओवर ऑल ब्लैक प्रिंट था। ये जैकेट अमिताभ के ब्रॉड शोल्डर और लीन अपर बॉडी पर काफी सूट कर रही थी।
Birthday boy Amitabh Bachchan makes a surprise midnight appearance outside his home #BigB #AmitabhBachchan pic.twitter.com/IEksU2bktO
— BollyHungama (@Bollyhungama) October 10, 2023
पढ़ें :- गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर अरमान मलिक, इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
बिग बी ने जैकेट से मैच करते कलर्स का बैंडेना भी पहना था
कलरफुल जैकेट के साथ अमिताभ ने ब्लैक कलर का लोअर पेयर किया था, जो स्ट्रेटकट स्टाइल में था। इसके साइड पर रेड लाइनिंग देखी जा सकती थी। बिग बी ने जैकेट से मैच करते कलर्स का बैंडेना भी पहना था।
ने फैंस से मिलने के लिए हमेशा की तरह ही नंगे पांव पहुंचे
इसका फ्लोरल प्रिंट इसे और भी अधिक प्रिटी लुक दे रहा था। अमिताभ ने अपने लुक को येलो टिंटिड ग्लास के साथ राउंड ऑफ किया था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जिस तरह से अपने फैंस से मिलने के लिए हमेशा की तरह ही नंगे पांव पहुंचे, वो उनके अपने फैंस के लिए सम्मान को दर्शाता है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
वीडियो साभार-BollyHungama