Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Amitabh से ले कर Hema ने दी फैंस को Sharadiya Navratri खास बधाई, अनुपम खेर बोले- मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे

Amitabh से ले कर Hema ने दी फैंस को Sharadiya Navratri खास बधाई, अनुपम खेर बोले- मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: आज से शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) शुरू हो गई है। आज खास मौके पर हर कोई मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति में डूबा दिखाई दे रहा है। इस पर्व पर बड़े लोगों से लेकर आम लोग तक अपने प्रियजनों को बधाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- Rashmika Mandana health update: जिम में घायल हुई श्रीवल्ली, रश्मिका ने पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट

नेता से लेकर अभिनेता हर शख्स आज भक्ति मे डूबा हुआ है, ऐसे में आज बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी भक्तों की नवरात्रि की बधाई दी है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सुष्मिता सेन और अनुपम खेर तक शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने एक पोस्ट कर लिखा है – ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥’

सुष्मिता सेन


सुष्मिता सेन ने भी मां दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुभो देवी पक्ष मां दुर्गा अपनी सारी महिमा में, नई शुरुआत, आशा और साहस की प्रचुरता ।।। और निश्चित रूप से प्यार !!! शुभ दुर्गा पूजा और एक धन्य नवरात्रि आपको और आपके सभी प्रियजनों को!!!’

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें’।

पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग

संजय दत्त

संजय दत्त ने भी वीडियो शेयर करके नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।

हेमा मालिनी

पढ़ें :- Surbhi Chandana pic: ऑफ शोल्डर गाउन में सुरभि चंदना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें

हेमा मालिनी लिखती हैं, ‘शुभ नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं, जब मां दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और बुराई महिषासुर की विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ समाप्त होती हैं। ये पवित्र दिन हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए। हैप्पी नवरात्रि!’

Advertisement