Amritpal Singh Arrested: पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सुखचैन सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है जिसके बाद से अमृतपाल सिंह को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें :- सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर अमृतपाल सिंह के पिता को रोका, पूछताछ के बाद भेजा घर वापस
बताया जा रहा है कि सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ एनएसए वारंट जारी किए गए थे। पुलिस इसकी तलाश 36 दिनों से कर रही थी। जिसके बाद से आज सुबह उसको गुरूद्वारे से गिरफ्तार किया गया है।
आईजीपी ने कहा कि अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़, असम भेजा गया है और मामले में कानून व्यवस्था के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस को ऑपरेशनल इनपुट मिला था कि अमृतपाल गुरुद्वारे में है। सुखचैन सिंह ने बताया कि अमृतपाल को NSA के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया गया है।