Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Amritsari Dal Makhani: घर में ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल अमृतसरी दाल मखनी

Amritsari Dal Makhani: घर में ऐसे बनाएं ढाबा स्टाइल अमृतसरी दाल मखनी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पंजाबी जायके का हर कोई दीवाना है। आज हम आपको दाल मखनी वो भी अमृतसर स्टाइल में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। दाल मखनी कई लोगो को बहुत पसंद होती है। ढाबा हो या होटल रेस्टोरेंट हर जगह यह दाल खूब ऑर्डर की जाती है। आप घर में ही दाल मखनी को एकदम बाहर जैसे स्वाद वाला बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं दाल मखनी की रेसिपी।

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

दाल मखनी की सामग्री

2 कप साबुत उड़द दाल

8 कप पानी

2 टेबल स्पून नमक

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

1 टेबल स्पून अदरक बारीक कटा हुआ

2 टेबल स्पून मक्खन

1 टेबल स्पून तेल

2 टी स्पून शाही जीरा

1 टी स्पून कस्तूरी मेथी

पढ़ें :- Miso Soup: शाम को कुछ खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें जापान की फेमस डिश मिसो सूप, ये है बनाने का तरीका

2 कप टमाटर प्यूरी

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टी स्पून शुगर

1 ½ कप क्रीम

हरी मिर्च : लंबाई में कटी (सजाने के लिए)

दाल मखनी बनाने का तरीका

पढ़ें :- Onion Paratha: प्याज का पराठा बनाते समय बाहर निकल जाती है स्टफिंग, तो ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी पराठा

दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले दाल में पानी, एक बड़ा चम्मच नमक और अदरक डालकर उबलने के लिए रख दें। जब तक वह मुलायम न हो जाए। भारी तले के पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें शाही जीरा, कस्तूरी मेथी डालें।

जब वह चटक जाए, तो उसमें टमाटर प्यूरी, बचा हुआ नमक, मिर्च और शुगर डालकर तेज़ आंच पर फ्राई कर लें, जब तक तेल अलग न हो जाए।अब इसमें उबली हुई दाल डाल दें और अच्छे से मिलाएं। ध्यान रहे कि दाल न ज़्यादा गाढ़ी हो और न ही ज़्यादा पतली।

अगर जरूरत लगे तो थोड़ा-सा पानी डाल सकते हैं। बिना ढके हल्की आंच पर रख दें।ऊपर से क्रीम डालकर एकदम से सर्व करें। हरी मिर्च से गार्निश करना न भूलें।

Advertisement