Amul Lassi Viral Video: सोशल मीडिया पर अमूल लस्सी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद अमूल के प्रोडक्ट्स को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, फंगस लगी अमूल लस्सी को बेचा जा रहा है। इस वीडियो को लेकर अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। अब इस वीडियो पर अमूल की तरफ से जवाब आया है।
पढ़ें :- HMPV वायरस कोई नया नहीं, हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे : जेपी नड्डा
वायरल वीडियो में किया जा रहा ये दावा
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि उसने अमूल लस्सी खरीदी थी उसमें से एक में फंगस लगी हुई है। इस वीडियो के पोस्ट होने के कुछ देर बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद अमूल लस्सी की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल उठने लगे। अब कंपनी ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है।
#अमूल पीता है इंडिया
@Amul_Coop @amultamilnadu #अमूल का वायरल वीडियो pic.twitter.com/zrRmjxDTtl — Dr.Ahtesham Siddiqui (@AhteshamFIN) May 26, 2023
पढ़ें :- Big Breaking-प्रशांत किशोर को अब मिली बिना शर्त के जमानत, जेल से आए बाहर
Issued in Public Interest by #Amul #AmulLassi pic.twitter.com/SyZKvrBYDr
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 25, 2023
अमूल ने दी सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद ही अमूल ने इस पोस्ट पर सफाई दी है। कंपनी ने लिखा कि यह वीडियो पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। इस वीडियो को लोगों के बीच गलत सूचना और डर फैलाने के लिए बनाया गया है। अमूल ने लिखा की इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति कंपनी से संपर्क करने की कोशिश भी नहीं की और इसके साथ ही अपनी लोकेशन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। इसके साथ ही अमूल ने आगे कहा कि हम अपने सभी ग्राहकों को क्वालिटी का पूरा भरोसा दिलाते हैं। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स Leak Proof तकनीक से बनाए जाते हैं। ऐसे में लस्सी में फंगस लगने का कोई सवाल नहीं है। कंपनी ने ग्राहकों के आग्रह किया कि वह इस वीडियो पर ध्यान न दें और किसी तरह की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं।