Amul Milk Price Hike : गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़े हुए रेट तत्काल प्रभावी है। बता दें, इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
अमूल ने आखिरी बार अक्टूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस साल अमूल द्वारा दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। अमूल ने पिछले साल 3 बार – मार्च, अगस्त और अक्टूबर में – उच्च लागत लागत को देखते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।