Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anand Pandit’s Birthday Bash: आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में अमिताभ से लेकर काजोल ने मारी धांसू इंट्री, देखें इनसाइड वीडियो

Anand Pandit’s Birthday Bash: आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में अमिताभ से लेकर काजोल ने मारी धांसू इंट्री, देखें इनसाइड वीडियो

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anand Pandit’s Birthday Bash: जाने-माने फिल्म निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित (Anand Pandit) आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। फिल्म स्टार आनंद पंडित के 60वें बर्थडे के मौके पर खास आयोजन किया गया। जहां कई फिल्म स्टार्स पहुंचे।

पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'

इस दौरान सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन और सलमान खान समेत कई सितारों ने आनंद पंडित  की बर्थडे पार्टी (Anand Pandit’s birthday party) में शिरकत की। इन सितारों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगीं। यहां देखें फिल्म स्टार्स की लेटेस्ट फोटोज।

शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान निर्माता आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में पूरे स्वैग के साथ पहुंचे। किंग खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। सुपरस्टार शाहरुख खान की मचअवेटेड मूवी डंकी भी आज ही सिनेमाघर पहुंची है। जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं। जिसकी खुशी उनके चेहरे पर भी साफ दिखी।

साजिद नाडियाडवाला संग पहुंचे सलमान खान


सुपरस्टार सलमान खान इस दौरान फिल्म निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ निर्माता आनंद पंडित के बर्थडे बैश में पहुंचे। दोनों सितारों ने यहां जमकर मस्ती की।

काजोल ने भी मारी धांसू एंट्री

अदाकारा काजोल भी फिल्म निर्माता आनंद पंडित के बर्थडे बैश में पहुंची थीं। जहां वो ग्रे कलर की शिमरी साड़ी में कहर ढाती दिखीं।

पापा राकेश रोशन संग पहुंचे ऋतिक

पढ़ें :- क्या सच में युजवेंद्र पत्नी धनश्री से ले रहे हैं तलाक? चहल का नशे में धुत्त VIDEO देख फैन्स का टूटा दिल

फिल्म स्टार ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन इस दौरान उनके साथ यहां नजर आए। दोनों इस दौरान डैशिंग लुक में फोटोज क्लिक करवाते नजर आए।

बेटे मिजान संग पहुंचे थे जावेद जाफरी

फिल्म स्टार मिजान जाफरी भी अपने पिता और एक्टर जावेद जाफरी के साथ निर्माता आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में पहुंचे। इस दौरान दोनों बेहद कूल नजर आए।

बॉडीकून ड्रेस में पहुंचीं वाणी कपूर


अदाकारा वाणी कपूर भी आनंद पंडित के बर्थडे बैश में नजर आईं। अदाकारा ने इस दौरान बॉडीकून ड्रेस पहनी थी।

Advertisement