मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल अनंत और राधिका का वेडिंग कार्ड वीडियो (Anant-Radhika Wedding Card Video) सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। शादी का कार्ड लाल रंग की अलमारी में बारीकी से तैयार किया गया है। इसमें मंदिर को असली चांदी से बनाया गया है। इस पर खूबसूरत नक्काशी भी की गई है। आईए आपको इस कार्ड के बारे में बताते हैं।
पढ़ें :- भगवंत मान का पीएम मोदी पर सीधा हमला,बोले- विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने पर तो नहीं, अयोग्य होने पर आया ट्वीट
12 जुलाई को मुंबई में होने वाले इस भव्य समारोह में परंपरा और भव्यता का मिश्रण देखने को मिलेगा। अनंत और राधिका का वेडिंग कार्ड लाल रंग के बॉक्स में है। इसमें एक चांदी का मंदिर है, जिसमें गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा जी की सोने की मूर्तियां हैं।
निमंत्रण पत्र खोलने पर इसमें प्रत्येक विवाह समारोह के लिए अलग-अलग कार्ड दिखाई देते हैं। इसमें चांदी से बना एक कार्ड है जो प्राचीन मंदिर के मुख्य द्वार जैसा दिखता है। इसमें आयोजनों का विवरण है। निमंत्रण बॉक्स के भीतर एक अन्य कार्ड में भगवान विष्णुऔर हिंदू देवताओं की शानदार नक्काशी वाली मूर्तियां देखने को मिलती हैं।
बेहद खास है कार्ड
इस वेडिंग कार्ड में कई यादगार चीजें शामिल हैं, जैसे कि “एआर” के नाम से कढ़ाई किया हुआ कपड़ा, एक नीला शॉल और कई उपहारों से भरा एक चांदी का डिब्बा। ये कार्ड लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
भगवान शिव को पहला निमंत्रण
पढ़ें :- Secret of Nita Ambani's beautiful skin: स्किन को खूबसूरत बनाएं रखने के लिए नीता अंबानी डेली पीती है ये जूस
शादी से पहले नीता अंबानी (Nita Ambani) ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में जाकर भगवान शिव को पहला निमंत्रण दिया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग कार्ड भक्ति और ट्रेडिशन से भरपूर है। कार्ड के बॉक्स को खोलते ही इसमें हिंदी मंत्र बज रहे हैं और कार्ड में अलग-अलग फंक्शन की जानकारी भी मौजूद है।
वेडिंग कार्ड की कितनी है कीमत
सोने की मूर्तियों (Gold Idols) और चांदी के मंदिर (Silver Temple) से सजा अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड (Anant-Radhika Wedding Card) काफी कीमती है। इसकी असली कीमत के बारे में अभी कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि जानकारों के मुताबिक, इस कार्ड की कीमत कई लाख रुपये हो सकती है।
12 जुलाई को होगी शादी
राधिका-अनंत के दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं। अभी हाल ही में इटली में एक शानदार क्रूज पर कपल ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया था। अब 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा।