लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पर्यावरण को बचाने के लिए पौध रोपण पर विशेष जोर दे रहे हैं। वहीं कुछ अराजकतत्वों ने राजधानी लखनऊ सेक्टर-जे रेलनगर सी-198 के सामने स्थित हरियाली पार्क लगे हरे पेड़ों को काटकर मुख्यमंत्री योजना को पलीता लगाने का काम किया है।
पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पर्यावरण को बचाने के पौध रोपण पर विषेश जोर दे रहे हैं। वहीं कुछ अराजकतत्वों ने लखनऊ सेक्टर-जे रेलनगर सी-198 के सामने स्थित हरियाली पार्क लगे हरे पेड़ों को काटकर मुख्यमंत्री योजना को पलीता लगाने का काम किया है।@CMOfficeUP @myogiadityanath pic.twitter.com/F1dRFrNk3S
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 11, 2024
ये शिकायती पत्र जोन-8 के प्रधान माली राम सिंह ने उद्यान अधीक्षक नगर निगम लखनऊ को भेजा है। शिकायतकर्ता राम सिंह ने बताया कि इस पार्क की नगर निगम द्वारा देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि कल रात 8:30 बजे के करीब अनिल तिवारी और मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों व मोहल्ले में अवैध रूप से रह रहे लेबर हीरालाल, रमेश, विनोद, मनोज ,शालिग्राम, बसंत ,मोहन ,राम सागर द्वारा पेड़ों जड़ से काट दिया।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
शिकायत कर्ता प्रधान माली राम सिंह ने बताया कि अनिल तिवारी और अन्य के विरुद्ध पूर्व में मेरे द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। अतः आपसे अनुरोध है कि अनिल तिवारी व हीरालाल यादव रमेश ,विनोद ,मनोज ,शालिग्राम, बसंत ,मोहन ,रामसागर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और नए पौधे लगाने का आदेश दिया जाए।