Angeepath Protest: अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं हैं। इस बीच कानपुर में बड़ी साजिश रचने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सोशल मीडिया पर व्हाट्स एप चैट वायरल हो गई थी।
पढ़ें :- Milkipur by-election: नामांकन दाखिल करने से पहले पंचमुखी शिव मंदिर और हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिए सपा प्रत्याशी
जिसमें कुछ युवा बायकॉट टीओडी नाम के व्हाट्स एप ग्रुप में रामादेवी चौकी में आग लगाने की योजना बना रहे थे। साथ ही नौबस्ता हमीरपुर रोड पर जाम लाने की भी प्लानिंग थी। वहीं, इस मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि, देशभर में चल रहे हिंसक आंदोलन के बीच बिहार के 12 राज्यों में इंटरनेट पर लगाम कसी गई है। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। उधर, एजेंसियों ने राज्यों को अलर्ट किया है।