Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Ankita Murder Case: परिजनों ने रोक अंतिम संस्कार, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग

Ankita Murder Case: परिजनों ने रोक अंतिम संस्कार, दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग

By शिव मौर्या 
Updated Date
देहरादून. उत्तराखंड में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकजोर कर रख दिया है. एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था. वहीं, आज अंकिता के शव का अंतिम संस्कार होना था लेकिन इससे पहले परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया.
सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है. इसी आशंका के आधार पर अंकिता के भाई ने दोबारा शव के पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. वहीं, अंकिता के पिता का कहना है कि प्रशासन ने जल्दबाजी में रिजॉर्ट में अंकिता का कमरा तोड़ दिया. उसमें सबूत हो सकते थे. अब जब पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आएगी तब ही अंकिता की अंत्येष्टि की जाएगी.
लोगों में बढ़ता जा रहा है आक्रोश
वहीं, प्रशासन की टीम अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को मनानाने में जुटी है. उधर, विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है. ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन
Advertisement