गाजीपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर शिकंजा कसता जा रहा है। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई बाहुबली पर हो रही है। रविवार को गाजीपुर में एक बार फिर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.50 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग इलाके में की गई है।
पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान
पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश के क्रम में गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत आईएस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है। ये बेनामी संपत्ति शहर कोतवाली के महुआबाग में स्थित है, जिसका रकबा 811 वर्ग मीटर है।
कुर्क की गई जमीन की कीमत करीब तीन करोड़ पच्चास लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें कि, इससे पहले भी मुख्तार की कई संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। मुख्तार की पत्नी और सालों के नाम से दर्ज संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। गौरतलब है कि, इस बार मुख्तार अंसारी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े थे। उन्होंने अपने बेटे को अपनी सीट सौंप दी थी।