नई दिल्ली: बॉलीवुड में इन दिनो लगातार के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रहीं हैं बीते दो दिन पहले मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन के बाद आज एक और बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के आर्ट डायरेक्टर राजेश मारुती सापते ने पुणे में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है।
पढ़ें :- Pushpa 2 The Rule Advance Booking : अल्लू अर्जुन-रश्मिका की फिल्म ने यूएस में एडवांस बुकिंग में बजा डंका, बॉक्स ऑफिस पर लाया बवंडर
उन्होंने सुसाइड करने से पहले अपना एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने लेबर यूनियन से जुड़े राकेश मौर्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि राकेश मौर्य उन्हें लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया।
राकेश मौर्य को ठहराया जिम्मेदार
राजेश मारुती सापते ने वीडियो में कहा, “नमस्कार, मैं राजेश मारुती सापते। मैं एक आर्ट डायरेक्टर हूं, मैंने अभी किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया है। मैंने पूरी तरह सोच समझकर ये फैसला लिया है, क्योंकी मुझे कुछ चीजों से बहुत तकलीफ हो रही है। जिन में से एक वजह ये भी है कि राकेश मौर्य जो लेबर यूनियन से हैं, वे मुझे बहुत तकलीफ दे रहे हैं। मुझ पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है। सबका पेमेंट तय तारीख पर दे चुका हूं। मेरी लेबर यूनियन में कोई भी शिकायत नहीं है। इसके बावजूद राकेश मौर्य संघ के कुछ मजदूरों से फोन करवाकर मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। उनसे यह कहा जा रहा है कि राजेश सापते ने एक आदमी का देड लाख नहीं दिया है।”
फ़िल्म इंडस्ट्री में आर्ट डायरेक्टर राजू सपाटे ने कल पुणे के अपने फ्लैट में खुदखुशी की राजू सापटे ने खुदखुशी करने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होन फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक यूनियन के पदाधिकारी राकेश मोरिया पर आरोप लगाया है की वो काम नहीं करने दे रहे @PuneCityPolice pic.twitter.com/x646xdbjsu
— Vinay Tiwari (Tv9 Bharatvarsh) (@vinaytiwari9697) July 3, 2021
पढ़ें :- पहली नजर में इस हीरो को दिल दे बैठी थीं तब्बू,आज भी 53 साल की उम्र में हैं कुंवारी
राजेश ने आगे कहा, “मैंने कल ही सब क्लियर कर दिया है। नरेश मेसी को भी फोन करके पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मेरा पेमेंट पूरा हो चुका है। उन्होंने भी कहा कि राजेश दादा ने कोई भी पेमेंट अधूरा नहीं छोड़ा। इसके बावजूद राकेश मौर्य मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। वे मुझे मेरा कोई भी काम शुरू करने नहीं दे रहे थे। फिलहाल मेरे पास 5 प्रोजेक्ट्स हैं। इन सभी पर मुझे तत्काल काम शुरू करने है। उन में से एक जी का प्रोजेक्ट मुझे छोड़ना पड़ा है। क्योंकि, वे मुझे काम ही करने नहीं दे रहे हैं। इसी प्रकार ‘दशमी क्रिएशन्स’ का काम भी शुरू करने के बाद राकेश मौर्य ने ही रुकवाया था। इन सभी चीजों से तंग आकर मैं आज आत्महत्या करने जा रहा हूं। मुझे न्याय दिलाने की कोशिश करें।”